Open Book Exam Portal


इनमे से कोई भी एंटर करे मोबाइल नंबर अथवा यूनिवर्सिटी एनरोलमेंट नो. अथवा जन्म तिथि(ddmmyyyy) अथवा कॉलेज एनरोलमेंट नंबर अथवा आधार नंबर फॉर्मेट में अंकित करे उद्धरण के लिए अगर किसी की जन्म तिथि 12 MAY 2001 है तो 12052001 अंकित करे
Notes
    छात्राएं उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ में क्रमांक संख्या और हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करें। उत्तरपुस्तिका मुख्य रूप से पोर्टल में ही अपलोड करना सुनिश्चित करें। पोर्टल में अपलोड न हो पाए तभी ईमेल का प्रयोग करें। पोर्टल और ईमेल दोनों ही स्थान पर उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड न करें।
    अधिकतम 15 MB तक की फाइल अपलोड की जा सकती है. कृपया ध्यान दे बड़ी फाइल अपलोड करने में लगने वाले समय और नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए फाइल को कंप्रेस करके चढ़ाएं।